Bihar Board Class 9th And 11th 2nd Terminal Exam 2024 Routine jari:-
आज के इस नए पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी विद्यार्थियों को बतलाएंगे की जो बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 9वी एवं 11वीं 2nd Terminal Exam 2024 का रूटिंग जारी किया गया है आप इस रूटिंग को किस प्रकार देख सकते हैं कि किस दिन किस विषय का पेपर होने वाला है कब से लेकर कब तक परीक्षा है पूरी डिटेल्स आप अच्छे से जान सकते हैं
साथ में हम आपको बतला दें कि यह 2nd Terminal Exam क्या होता है इस परीक्षा में कौन-कौन से छात्र भाग ले सकते हैं अगर आप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो क्या होगा जो भी जानकारी है अच्छे से हम आपको विस्तार पूर्वक बतलाने वाले हैं आप हमारे साथ बने रहिए
कक्षा 9वीं 2nd Terminal Exam कब से हैं
बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 9वी 2nd Terminal Exam 2024 का रूटीन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है रूटिंग के अनुसार यह परीक्षा 27 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक 2 पालियों में आयोजित कराई जाएगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00am से लेकर 11:30pm तक 90 मिनट की होगी वही जो द्वितीय पाली की परीक्षा है यह परीक्षा दोपहर के 12:45pm से लेकर 2:15pm तक 90 मिनट की यह परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी
इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा
बिहार बोर्ड कक्षा 9वी और 11वीं 2nd Terminal Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि यह परीक्षा आपके स्कूल/कॉलेज स्तर पर कराई जा रही है इसीलिए इस परीक्षा का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया जाएगा आप बिना एडमिट कार्ड के ही अपने स्कूल में रोल नंबर के हिसाब से इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिस प्रकार आप सभी विद्यार्थी पिछले माह में अक्टूबर मासिक परीक्षा में शामिल हुए थे
कक्षा 11वीं 2nd Terminal Exam कब से हैं
वही बोर्ड द्वारा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 का भी रूटिंग जारी कर दिया गया है और आपको पता होना चाहिए की रूटीन के अनुसार यह परीक्षा 23 नवंबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक 2 पालियों में आयोजित कराई जाएगी प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00am से लेकर 11:30pm तक 90 मिनट की होगी वही जो द्वितीय पाली की परीक्षा है यह परीक्षा दोपहर के 12:45pm से लेकर 2:15pm तक 90 मिनट की यह परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी
इस 2nd Terminal Exam 2024 में कौन कौन विधार्थी सामिल होंगे?
बोर्ड द्वारा 2nd Terminal Exam 2024 का रूटिंग कक्षा 9वी एवं 11वी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है और इस परीक्षा में सिर्फ वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं आपको पता होना चाहिए 9वी एवं 11वी मिलकर परीक्षा में लगभग 16 लाख विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं जिसमें से लगभग 1 लाख विद्यार्थी किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाते हैं
कक्षा 9वीं एवं 11वीं 2nd Terminal Exam का Routine कैसें देखें:-
Step 1: बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं एवं 11वीं 2nd Terminal Exam 2024 का Routine देखने के लिए आपको बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइड या अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आना होगा
Step 2: ऑफिसियल वेबसाइड या अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने के बाद आप सभी को होम पेज पर ही बिहार कक्षा 9वी एवं 11वीं 2nd Terminal Exam 2024 का रूटीन देखने को मिल जाएगा
Step 3: आप अपने कक्षा के हिसाब से 2nd Terminal Exam 2024 रूटीन पर क्लिक करके देख सकते हैं जैसे ही आप रूटिंग पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर रूटिंग खुलकर आ जाएगा जिसके माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस दिन किस विषय का पेपर आयोजित होने वाला है कब से लेकर कब तक पेपर होगा पूरा डिटेल्स आप अच्छे से समझ सकते हैं
9th 2nd terminal exam routine:- click here
11th 2nd terminal exam routine:- click here